भभुआ, नवम्बर 19 -- मॉर्निंग वाक, व्यायाम, योगासन करने, दौड़ लगाने व खिलाड़ियों को दिक्कत हवा के साथ उड़ रही धूल से हो रही परेशानी, प्रशासन से रोक लगाने की मांग (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। शहर के हवाई अड्डा मैदान में बालू-गिट्टी जमा कर कारोबार करने से आमजनों की परेशानी बढ़ गई है। इस समस्या से मैदान में सुबह-शाम व्यायाम, योगासन, मॉर्निंग वाक करने, दौड़ लगाने, फुटबॉल, वालीबॉल, क्रिकेट खेलने, दौड़ लगाने वाले लोग परेशान हैं। उनका कहना है कि जब हवा चलती है और धूल उड़ती है तो उनकी परेशानी और बढ़ जाती है। यहां ट्रक व डंपर से उक्त चीजें गिराई जा रही हैं। इन भारी वाहनों के टायर के दबाव से मिट्टी धूल बन गई है, जिससे आने-जाने में भी दिक्कत होती है। बुधवार की सुबह मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे मृत्युंजय कुमार, रमेश तिवारी, संजय कुमार सिंह, रमेश मौर्य, रोशन मौ...