भभुआ, दिसम्बर 26 -- झूला, जंपिंग, चरखी, मिक्की माउस, नाव व अन्य चीजों का आनंद लेंगे बच्चे छोला, समोसा, चाट, पकौड़ा, बादाम, जलेबी, मिठाई का लोग चखेंगे स्वाद (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर के हवाई अड्डा मैदान में पहली जनवरी को मेला लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। कारोबारी जहां दुकान लगाने के लिए जगह चिन्हित कर रहे हैं, वहीं बच्चों के मनोरंजन का सामान लगाया जाने लगा है। नववर्ष पर सुबह में लोग पिकनिक मनाते हैं और दोपहर में मेला शुरू होता है, जो शाम तक चलता है। इस मेले में न सिर्फ भभुआ शहर बल्कि आसपास के गांवों व अन्य जगहों से भी लोग आते हैं। बच्चे व महिलाएं भी मेले में शिरकत करती हैं। मेला परिसर में बच्चों के मनोरंजन के लिए छोटे-बड़े झूला, जंपिंग, चरखी, ब्रेक डांस, ट्रेन, मारूति, कार, काठ का घोड़ा, नाव, मारुति, मिक्की माउस आदि लगाए जा...