भागलपुर, फरवरी 23 -- भागलपुर। हवाई अड्डा मैदान में रविवार से दो दिन तक कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा। यह तीन पालियों में कार्यरत रहेगा। सभी पालियों में तीन कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। यह पाली सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, दूसरी पाली 2 बजे से रात 10 बजे तक और तीसरी पाली रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा। 24 फरवरी को तीसरी पाली नहीं होगा। इस संबंध में स्थापना शाखा से आदेश जारी किया गया है। संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को आईकार्ड दिखाकर सुरक्षा जांच के बाद अंदर जाने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...