भागलपुर, मई 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक दिवसीय दौरे के दौरान मंगलवार को भागलपुर हवाई अड्डे पर अव्यवस्था का माहौल रहा। सुबह 10:54 बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर हवाई अड्डे पर उतरा, जहां उनके स्वागत के लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। स्वागत कार्यक्रम के ठीक बाद 11 बजे सीएम का काफिला सैंडिस कंपाउंड स्थित इनडोर स्टेडियम के लिए रवाना हो गया। भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान सुरक्षा बलों और कार्यकर्ताओं के बीच कहा सुनी भी हो गई। जदयू के पूर्व नगर अध्यक्ष सुड्डू साईं ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मान का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए हवाई अड्डा परिसर में इस तरह से बैरिकेडिंग कर गलियारा बनाया ग...