भागलपुर, फरवरी 16 -- थाना क्षेत्र के सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग से पश्चिम और निर्माणाधीन फोरलेन के दक्षिण में 855 एकड़ जमीन प्रस्तावित हवाई अड्डा के लिए चिह्नित की गई थी। बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तारापुर थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम शहादत दिवस के मौके पर सुल्तानगंज में बनने वाले एयरपोर्ट पर मुहर लगा दी है। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सकारात्मक पहल और सूबे के आधा दर्जन जिलों भागलपुर, मुंगेर, बांका, खगड़िया, जमुई, बेगूसराय जिले के लोगों को ध्यान में रखकर अजगैवीनाथ धाम में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने का निर्णय लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...