भागलपुर, अगस्त 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिला प्रशासन की चेतावनी के बाद शुक्रवार को हवाई अड्डा परिसर में शरण लेने वाले सैकड़ों बाढ़ पीड़ित परिवार अपने सामान, मवेशी व बच्चों को लेकर यहां से दिनभर निकलते रहे। हवाई अड्डा को खाली कराने के लिए नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता व पुलिसकर्मी जगह-जगह तैनात दिखे। वे हवाई अड्डा से निकलने के लिए बाढ़ पीड़ितों पर दबाव बना रहे थे। प्रशासन की ओर से बाढ़ पीड़ितों को बरारी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक के मैदान में रहने की अनुमति दी गयी है। वहीं शनिवार को पॉलिटेक्निक के निकट बुनकर सेवा केंद्र परिसर की खाली जमीन में बाढ़ पीड़ितों को शिफ्ट किया जायेगा। इधर, शुक्रवार को दिनभर हवाई अड्डा परिसर से लोग जल्दी-जल्दी अपने टेंट को उखाड़ने में लगे रहे। रह रहकर हो रही बारिश से इनकी मुश्किलें और बढ़ गयीं। पशुओं के लिए प्लास्...