मुंगेर, सितम्बर 12 -- मुंगेर, निज संवाददाता । सफियासराय स्थित हवाई अड्डा से घरेलू विमान सेवा शुरू करने की प्रक्रिया प्रशासनिक स्तर पर आरंभ कर दी गई है। जल्द ही जिलेवासी सफियासराय स्थित हवाई अड्डा से घरेलू विमान सेवा का आनंद ले सकेंगे। इसको लेकर गुरुवार को योगेन्द्र कुमार के नेतृत्व में एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया की 3 सदस्यीय टीम हवाई अड्डा पहुंची। सुबह 10.30 बजे हो रही बारिश के बीच टीम के सदस्यों ने हवाई अड्डा के रनवे और हवाई अड्डा से उड़ान सेवा आरंभ करने के लिए ओएलएस (आब्सटेकल लिमिटेशन सरफेश) सर्वे किया। इस दौरान टीम ने हवाई अड्डा और रनवे की लम्बाई, चौड़ाई तथा हवाई अड्डा के आसपास बने मकानों का जायजा लिया। हालांकि टीम के सदस्यों ने सर्वे के संबंध में कुछ भी बताने से इंकार करते हुए सिर्फ इतना बताया कि हवाई अड्डा के रनवे का विस्तार किया जाना ...