भागलपुर, जून 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता हवाई सेवा की जल्द से जल्द शुरूआत किए जाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने शुक्रवार को भागलपुर हवाई अड्डा के मुख्य द्वार के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने कहा कि बिहार एवं केंद्र सरकार भागलपुर से हवाई सेवा शुरू होने को लेकर लगातार टालमटोल कर रही है। जबकि विधायक अजीत शर्मा ने इस मुद्दे को लेकर कई बार केंद्रीय उड्डयन मंत्री को पत्र लिखकर उनका ध्यान आकृष्ट कराया। विरोध-प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि यहां से हवाई सेवा शुरू होने पर भागलपुर के मरीजों को इलाज के लिए तो कारोबारियों को बड़े शहरों में आने-जाने में सहूलियत होगी। साथ ही यहां का सामाजिक व आर्थिक विकास द्रुति गति से बढ़ेगा। यहां के सिल्क कारोबार को देश-विदेश तक पहुंचाना आसान हो ...