भागलपुर, फरवरी 17 -- भागलपुर। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए हवाई अड्डा के आस-पास रहने वाले लोगों के सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। पुलिस की टीम लगातार उस इलाके में गश्ती कर रही है। लोगों के पहचान पत्र की जांच की जा रही है। किसी बाहरी या संदिग्ध के दिखने पर उससे पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि 24 फरवरी को पीएम की हवाई अड्डा परिसर में सभा होनी है। इसको लेकर तैयारी चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...