सहरसा, जून 21 -- सहरसा। गुरूवार को जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने हवाई अड्डा का निरीक्षण किया। निरीक्षण क्रम में डीएम ने हवाई अड्डा परिसर के माप के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं भौगोलिक स्थिति का अवलोकन किया। मालूम हो कि मुख्यमत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान जिला अंतर्गत हवाई अड्डा पर छोटे विमानों के संचालन हेतु क्रियान्वित उड़ान योजना में समाहित करने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध करने के संबंध घोषणा की गई थी। जिसको स्वीकृति प्रदान की गई है। निरीक्षण क्रम में जिलाधिकारी द्वारा उक्त वर्णित कार्य के क्रियान्वयन की दिशा में प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त कर कई दिशा निर्देश दिए। मौके पर जिला भूअर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...