भागलपुर, फरवरी 1 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को भागलपुर जिले से प्रगति यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत की। इस दौरान उन्होने जिले की 1234.25 करोड़ की 141 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने भागलपुर जिले के इंटर स्तरीय विद्यालय बहादुरपुर, सबौर के खेल मैदान में आयोजित समारोह में 1087.41 करोड़ रुपए की लागत से 83 योजनाओं का उद्घाटन तथा 146.84 करोड़ रुपए की लागत से 58 योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि भागलपुर में नये ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे, नये अंतर्राज्यीय बस अड्डे का निर्माण किया जायेगा। वर्तमान हवाई अड्डे पर छोटे विमानों के संचालन हेतु उड़ान योजना में इसे शामिल करने के लिए केन्द्र सरकार से अनुरोध किया जायेगा। नवगछिया अनुमंडल में स्पोर्टस काम्प्लेक्स का निर्माण किया जायेगा। जवाहरला...