नई दिल्ली, जून 27 -- पिछले जनवरी में हनीट्रैप कर प्रेमिका व भाई ने पैसे वापस करने के नाम पर हरियाणा के प्रेमी युवक को मुंगेर के जमालपुर बुलाया और जेआरएस कॉलेज के पीछे उसकी हत्या कर शव फेंक दिया। इस मामले का सनसनीखेज खुलासा जमुई पुलिस ने गुरुवार को किया है। हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुमित कुमार राम की गिरफ्तारी जमुई के अगहरा गांव से हुई है। यह जानकारी कार्यालय में एसपी विश्वजीत दयाल ने प्रेसवार्ता में दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हरियाणा के हिसार जिले के हांसी के नारनौंद थाना में 17 जनवरी 2025 को एक युवक प्रवीण उर्फ प्रीत टंडन का अपहरण कर हत्या किए जाने का मामला दर्ज हुआ था। इसका संबंध जमुई से पता चलने पर जांच को हरियाणा पुलिस की एक टीम 25 जून को जमुई पहुंची और स्थानीय पुलिस से सहयोग मांगा। जमुई से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्...