सहरसा, मार्च 10 -- सहरसा, नगर संवाददाता। कर्त्तव्य के दौरान सुरक्षित स्थान, सहरसा में आवासित किशोर के द्वारा हमला कर क्षति पहुंचाने एवं हथियार झपटने के संबंध में सदर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। दर्ज कराये रिपोर्ट में सिपाही प्रवीण कुमार ने बताया कि वह पुअनि रणजीत ठाकुर, हवलदार श्रीराम यादव, सिपाही चन्द्रप्रकाश प्रसाद , अखिलेश कुमार के साथ बाल सुधार गृह (सुरक्षित स्थान) में आवासित दो किशोर को इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा ले जाने के लिय पहुंचे। आवासित किशोर को साथ लेकर इलाज कराने के लिये सुरक्षित स्थान सहरसा से स्कार्ट कर सदर अस्पताल सहरसा पहुचे । सदर अस्पताल में चिकित्सीय जांच के क्रम में आवासित एक किशोर डॉ नितिन परासर से बकझक करने लगा। इस बात पर उसे समझाने की कोशिश किया तो हमलोगों को अस्पताल में ही गाली-गलौज एवं धमकी देने लगा कि ...