देवघर, नवम्बर 23 -- देवघर,प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना क्षेत्र के जैप-5 कैंपस में शनिवार की सुबह हुई गोलीकांड की घटना में हवलदार शिवपूजन पाल की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। घटना के बाद देर रात नियमानुसार दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मेडिकल बोर्ड के तीन डॉक्टरों की टीम ने प्रक्रिया पूरी की और पूरे पोस्टमार्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई। रिकॉर्डिंग की एक कॉपी दंडाधिकारी एवं डॉक्टरों के समक्ष सील कर सुरक्षित रखी गई। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर अधिकारियों ने किसी भी प्रकार की जानकारी सार्वजनिक करने से इंकार कर दिया। घटनास्थल से मिला छह खोखा, हथियार जब्त :- घटना की जानकारी मिलते ही शाम तक फॉरेंसिक टीम भी जैप-5 कैंप पहुंच गई। दंडाधिकारी और मोहनपुर थाना प्रभारी की निगरानी में टीम ने घटनास्थल का निर...