अयोध्या, नवम्बर 6 -- अयोध्या। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सक्रिय सदस्य हवलदार भवानी प्रसाद शुक्ल का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके पुत्र संजय कुमार शुक्ला ने दी। डोगरा रेजीमेंट सेंटर से आए हुए जवानों और जेसीओ ने उन्हें अंतिम विदाई दी। भवानी प्रसाद शुक्ला आर्टिलरी रेजीमेंट में हवलदार के पद से 1989 में सेवानिवृत हुए थे। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने 26 जुलाई को हुए कार्यक्रम में कारगिल दिवस में उनको सम्मानित भी किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...