बालाघाट, अक्टूबर 15 -- मध्य प्रदेश के सिवनी में हुए पुलिस के 3 करोड़ लूट कांड का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बालाघाट में अब 55 लाख की लूट का एक और मामला सामने आया है। सुरक्षा के लिए लगाए इंचार्च ने जुए की लत के चलते पुलिस थाने के मालखाने में सेंध लगाकर 55 लाख रुपये सहित सोने चांदी के आभूषण गायब कर दिए। थाना प्रभारी ने मालखाने के इंचार्ज को रुपए और आभूषण लाने को कहा तो उसने दरवाजा बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया हालांकि उसे बचा लिया गया। मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों तक लगी तो उन्होंने इंचार्ज के खिलाफ फिर दर्ज करते हुए मामले को जांच के लिए डीएसपी को सौपा है। हालांकि इस मामले में एसपी आदित्य मिश्रा और थाना प्रभारी विजय राजपूत कुछ भी कहने से बचते नजर आए।क्या है पूरा माजरा? मिली जानकारी के अनुसार बालाघाट जिला मुख्यालय के क...