भभुआ, अप्रैल 23 -- नीतीश के 23 साल की उम्र में यूपीएससी में सफल होने पर खुश हैं परिजन बीएचयू से स्नातक करने के बाद यूपीएससी करने की नीतीश को मिली थी प्रेरणा भभुआ, एक प्रतिनिधि। जिले के चैनपुर प्रखंड के करजांव गांव के हवलदार के बेटे नीतीश कुमार ने अपने पहले ही प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 771वीं रैंक लाकर सफल हुआ है। उसे यह सफलता 23 साल की उम्र में मिली है। हालांकि नीतीश के यूपीएससी में सफल होने को लेकर वैसे तो पूरा गांव खुश है, लेकिन इतनी कम उम्र में उसके चयन को लेकर परिवार के लोग काफी खुश हैं। नीतीश ने बताया कि उसकी प्रारंभिक पढ़ाई कैमूर के विद्यालयों में हुई है। इंटरमीडिएट तक सीबीएसई बोर्ड से जिले में पढ़ाई की है। स्नातक काशी हिंदू विश्वविद्यालय से किया। इस दौरान सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने की मन में इच्छा जागृत हुई। इसको ...