पलामू, दिसम्बर 5 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर थाना क्षेत्र के बैरिया क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी से हवलदार के पुत्र संदीप कुमार को किडनैप कर बोकारो कोर्ट में पोस्टेड हवलदार दिनेश कुमार सिंह से दो लाख रुपए फिरौती मांगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान पाटन थाना क्षेत्र के पाटन थाना क्षेत्र के पाल्हे निवासी चंदन शुक्ला एवं शुभम शुक्ला के रूप में की गई है। शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि सूचना के आलोक में तकनीकी सहयोग से दोनों आरोपी को गिरफ्तार करते हुए हाउसिंग कॉलोनी के एक खपड़ा पोस मकान से हवलदार के पुत्र संदीप कुमार को मुक्त कर लिया गया है। हवलदार दिनेश कुमार सिंह के आवेदन के अनुसार वह मूल रूप से शहर थाना क्षेत्र के बैरिया के रहने वाले हैं। हाल के दिन में उसकी पोस्टिंग बोकारो कोर्ट में हुआ है। गुरु...