भागलपुर, मई 13 -- बिहारीगंज, निज प्रतिनिधि। थानाक्षेत्र अन्तर्गत मंजौरा पुलिस कैम्प में कार्यरत हवलदार कमिल मिंज की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृत हवलदार का शव मंजौरा पंचायत से सटे जोतैली पंचायत के रामपुर डेहरू स्थित एक मक्के के खेत से बरामद हुआ। सूचना पर पुलिस स्थल पर पहुंच जायजा लिया और मृत हवलदार के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इससे पूर्व खेत में शव देखकर इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते लोगों की भीड़ स्थल पर पहुंचने लगी। लोगों के बीच कई तरह की चर्चा हो रही थी। इसी क्रम में शव की पहचान मंजौरा पुलिस कैम्प में कार्यरत हवलदार कमिल मिंज के रूप में हो गई। बताया गया कि हवलदार कमिल मिंज सोमवार को दिन के लगभग 10 बजे कैंप से निकले थे। थानाध्यक्ष अमित रंजन ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मृतक...