बोकारो, अगस्त 27 -- चंदनकियारी। आमलाबाद ओपी में कार्यरत हवलदार मधुसुदन यादव (54) का शव लगभग 24 घंटे बाद तीन किमी दूरी पर स्थित शिबबाबूडीह घाट में मंगलवार को बरामद कर लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार दामोदर नदी की तेज धार में सोमवार को नहाने के दौरान हवलदार पानी में बह गया था। जिसके बाद गोताखोरों ने काफी खोजबीन की। लेकिन रात होने के कारण उसे खोज पाना संभव नहीं हुआ। मंगलवार को ग्रामीणों ने घटनास्थल से तीन किमी दुरी पर उक्त हवलदार का शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर पुलिस लाईन में उन्हें सलामी देने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...