चम्पावत, दिसम्बर 22 -- टनकपुर, संवाददाता। हवलदार 40वर्षीय अशोक गहतोड़ी को सोमवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। शारदा घाट में 11 वर्षीय पुत्री हिमानी ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। 22 कुमाऊं रेजीमेंट की 69 ब्रिगेड में तैनात अशोक गहतोड़ी बीते 13 दिसंबर की देर रात डोईवाला के समीप वाहन दुर्घटना में घायल हो गए थे। शनिवार देर रात ऋषिकेश एम्स में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। आमबाग टनकपुर निवासी हवलदार का शारदा घाट में सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया। 22 कुमाऊं रेजीमेंट के एसएम कर्नल अमन साली और सुबेदार मेजर गणेश सिंह के नेतृत्व में जवानों ने सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। हवलदार की पुत्री हिमानी और चचेरे भाई किशोर गहतोड़ी ने मुखाग्नि दी। परिवार में पिता खिलानंद गहतोड़ी, माता चंद्रकला गहतोड़ी, पत्नी हेमलता गहतोड़ी और दो पुत्र...