हसनपुर, मई 10 -- यूपी के अमरोहा में जन्मदिन एवं नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर मिलने की खुशी में कराए गए हवन की सामग्री गंगा में प्रवाहित करने गया युवक व उसका फुफेरा भाई गहरे पानी में डूब गए। कई घंटे की तलाश के बाद फुफेरे भाई की लाश बरामद हो गई जबकि, दूसरे युवक का अभी तक कोई पता नहीं चला है। दोनों परिवारों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। नगर के मोहल्ला शिवाला रोड होली वाला निवासी 26 वर्षीय रोहित गुप्ता पुत्र स्वर्गीय राकेश गुप्ता का शुक्रवार को जन्मदिन था। शुक्रवार को उसे मृतक आश्रित कोटे के तहत रोडवेज के परिचालक कर्मी के पद पर नौकरी का लेटर भी मिला था। इसकी खुशी में रोहित ने अपने घर पर हवन कराया था, जिसमें परिवार के लोग व रिश्तेदार शामिल हुए थे। संभल के गंवा निवासी फुफेरा भाई गौरांग व कन्हैया भी आए थे। शनिव...