आरा, दिसम्बर 3 -- आरा, निज प्रतिनिधि। श्री सीताराम विवाह महोत्सव महावीर स्थान रमना मैदान और राष्ट्रीय महिला परिषद माचा स्वामी महिला सेवा समिति की ओर से आयोजित महोत्सव का समापन बुधवार को हुआ। पूर्णाहुति पर हवन और भंडारा का आयोजन हुआ। सुबह में ज्योति पाठक, मनीष मिश्रा द्वारा हवन पूर्णाहुति करायी गयी। कलश यात्रा में शामिल पुरुषों और महिलाओं ने हिस्सा लिया। मौके पर शशि भूषण जी महाराज ने कहा कि श्री सीता राम विवाह महोत्सव को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी के प्रति आभार जताया। कहा कि प्रभु श्री राम की ऊपर सबकुछ न्योछावर करने वाले अपने जीवन को कृतार्थ कर लेते हैं, उनके जन्म लेने का उद्देश्य सफल हो जाता है। आयोजन का उद्देश्य धर्म की और जोड़ना एवं बच्चों को संस्कार संस्कृति पर ध्यान केंद्रित का है। हवन में लालती सिंह, लीला सिंह, उषा पांडे, पुष...