बिहारशरीफ, जुलाई 8 -- हवन व भंडारे के साथ तीन दिवसीय आयोजन संपन्न हरे राम हरे कृष्ण के जयघोष से गूंजा हरनौत बाजार फोटो : हरनौत कीर्तन : हरनौत बाजार में मंगलवार को अखंड कीर्तन समारोह में शामिल भक्त। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। हरनौत बाजार के गोनावां रोड मोड़ के पास हर हर महादेव धर्मशाला परिसर में स्थित प्रतिष्ठित हनुमंत प्रभु का प्रथम वर्षगांठ महोत्सव मंगलवार को संपन्न हुआ। इस मौके पर मंदिर परिसर में अष्टयाम अखंड कीर्तन यज्ञ हुआ। पुजारी नवल पांडे व सुनील पांडेय ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन 601 कलश के साथ सैकड़ों भक्त शामिल हुए। बख्तियारपुर सीढ़ीघाट से गंगाजल लाया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ मंडप में कलश स्थापित किया गया। अखंड कीर्तन में भक्तों की भीड़ उमड़ी। मंगलवार को हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। उप मुख्य...