बागेश्वर, फरवरी 18 -- धरमघर, संवाददातादुग नाकुरी तहसील के दियाली गांव में आयोजित भागवत कथा का हवन व विशाल भंडारे के साथ समापन हो गया है। क्षेत्र की सुख संमृद्धि की कामना की गइ्र। जूना अखाड़ा के संतों को सम्मानित किया गया। शनिवार की सुबह मंदिर में नियमित पूजा अर्चना हुई। अपराह्न एक बजे बाद हवन यज्ञ का आयोजन हुआ। इससे पहले कथावचाक रमेश चंद्र पांडे ने कहा कि जहां हवन यज्ञ आदि होंगे वहां आपदा आने का खतरा कम रहता है। अच्छे समाज के निर्माण में भागवत कथा का विशेष भूमिका है। इस मौके पर पूर्व मंत्री बलवंत भौर्याल, ग्राम प्रधान मनोज भौर्याल, मंदिर समिति अध्यक्ष जवावहर सिंह भौर्याल, जोगा सिंह भौर्याल, धन सिंह भौर्याल, राजेंद्र सिंह, उत्तमानंद महाराज, चंद्र सिंह चौहान, केदार रेखोला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...