सहारनपुर, नवम्बर 5 -- श्री बनखंडी महादेव मंदिर में एक माह से चल रही कार्तिक कथा का पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया। नकुड़ रोड स्थित श्री बनखंडी महादेव मंदिर में कार्तिक मास कथा का हवन यज्ञ के साथ समापन हो गया। पंडित अनिल कौशिक ने कहा कि यह मोक्ष दायक शास्त्र अनाधिकारी पुरुषों के सामने प्रकाशित करने योग्य नहीं है। जो मनुष्य कार्तिक मास की कथा का श्रवण करता है वह मोक्ष को प्राप्त हो जाता है। जो त्यागी मनुष्य हैं वह भी यदि इस व्रत का अनुष्ठान करते हैं तो उनके पुण्य को बाताने में भगवान भी असमर्थ हैं। भगवान शंकर ने पुत्र की मंगल कामना से व्रत कार्तिकेय जी को बताया था। पिता के वचन सुनकर कार्तिकेय ने कार्तिक व्रत का अनुष्ठान किया और पुत्र को प्राप्त किया।इस कार्तिक कथा के मनुष्य श्रवण करने से ही धन, धान्य, यश, पुत्र, आयु और आरोग्य की प्राप्ति हो ...