हाथरस, जनवरी 2 -- हाथरस। मन्दिर श्री हनुमानजी महाराज नवग्रह पर प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ पर एक दिवसीय श्री रामोउत्सव में हुये विभिन्न आयोजन हाथरस। श्रीधाम अयोध्या में रामलला के नव्य ,भव्य मंदिर में विराजमान होने की द्वितीय वर्षगाँठ के मौके पर एक दिवसीय श्री रामोउत्सव अलीगढ रोड स्थित प्राचीन मंदिर श्री हनुमानजी महाराज नवग्रह पर उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न धार्मिक आयोजन मन्दिर प्रांगण में संम्पन्न हुए। श्री धाम अयोध्या में श्री रामलला की प्राणप्रतिष्ठा का उत्सव उल्लास के साथ मनाया। अलीगढ रोड स्थिति नवग्रह मंदिर पर सुबह से ही भक्ति के आयोजन शुरू हो गये। मन्दिर प्रांगण को भव्य तरीके से सजाया गया। सुबह आरती के बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। विद्वान पंडित ललित उपाध्याय द्वारा विधि विधान से हवन यज्ञ किया। मुख्य यजमा...