सहारनपुर, दिसम्बर 7 -- पुवांरका। हवन-यज्ञ के साथ श्री विश्वकर्मा मंदिर में भगवान विश्वकर्मा एवं शिव परिवार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा विधिवत संपन्न हुई। समारोह के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। श्री विश्वकर्मा मंदिर समिति के तत्वावधान में अमरदीप कॉलोनी स्थित मंदिर परिसर में रविवार को आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आचार्य हरि शंकर अन्थवाल, आचार्य कमलेश थपलियाल, आचार्य सुरेश चमोली, आचार्य सुमित कौशिक, आचार्य नवीन एवं आचार्य राकेश जोशी ने वेदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ सम्पन्न कराया और भगवान श्री विश्वकर्मा, शिव परिवार सहित अन्य प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा कराई। हवन के दौरान पूरे परिसर में धार्मिक उत्साह और आस्था का वातावरण बना रहा। गोष्ठी को संबोधित कर...