विकासनगर, जून 15 -- आर्य समाज मंदिर डोभरी में रविवार को साप्ताहिक भजनोपदेश के बाद हवन कर विश्व शांति की कामना की गई। वैदिक पुरोहित ने हवन कुंड में आहुति डालने के साथ ही श्रद्धालुओं को हवन करने से मिलने वाले लाभों की जानकारी दी। वैदिक पुरोहित कुलदीप तोमर ने बताया कि आदिकाल से ही सनातन संस्कृति में सुख-सौभाग्य के लिए हवन-यज्ञ की परंपरा रही है। औषधीय युक्त हवन सामग्री से हवन-यज्ञ करने से पर्यावरण शुद्ध होगा, वहीं वायरस का संक्रमण भी नष्ट हो जाएगा। बताया कि जिस स्थान पर हवन किया जाता है, वहां उपस्थित लोगों पर तो उसका सकारात्मक असर पड़ता ही है साथ ही वातावरण में मौजूद रोगाणु और विषाणुओं के नष्ट होने से पर्यावरण भी शुद्ध होता है, शरीर स्वस्थ्य रहता है। हवन में काम में ली जाने वाली जड़ी बूटी युक्त हवन सामग्री, शुद्ध घी, पवित्र वृक्षों की लकड़ियां, ...