बागपत, मई 19 -- बिजवाड़ा गांव के शिव मंदिर में स्थित धर्मशाला में चल रही श्रीमद भागवत कथा का रविवार को हवन यज्ञ और भंडारे के साथ समापन हो गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने हवन यज्ञ में आहुति देकर कथा व्यास से आशीर्वाद प्राप्त किया। कथा व्यास पंडित कपिल देव महाराज ने कहा कि भागवत कथा के श्रवण से व्यक्ति भव सागर से पार हो जाता हैं। प्रत्येक जीव में भक्ति, ज्ञान और वैराग्य के भाव उतपन्न होते हैं और उसके आचरण में स्वयं ही बदलाव हो जाता हैं। उन्होंने कहा भागवत कथा ही साक्षात कृष्ण हैं, सभी को भगवान के नाम का लोभ करना चाहिये, ना कि सांसारिक भौतिक वस्तुओं का, परमात्मा ने जो दिया हैं, उसी में संतुष्ट और आनंदित जीवन यापन करना चाहिये। ओमवीर शर्मा, धर्मपाल कश्यप, विपिन तोमर, हरपाल शर्मा, राजू प्रजापत, सोमनारायण मिश्रा, मदन प्रजापत, सौरभ, मदन प्रजापत आदि ग...