अमरोहा, नवम्बर 9 -- किसान सहकारी चीनी मिल कालाखेड़ा के पेराई सत्र का शनिवार को हवन-पूजन संग शुभारंभ हो गया। विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी, शिक्षक विधायक डा. हरि सिंह ढिल्लो व डीएम निधि गुप्ता वत्स ने संयुक्त रूप से चेन में गन्ना डालकर पेराई की शुरूआत कराई। पहले गन्ना लेकर आने वाले किसानों को सम्मानित भी किया गया। पेराई सत्र के शुभारंभ से पूर्व गन्ना चेन के पास अखंड रामचरितमानस का पाठ और पूजा-अर्चना की गई। पंडित कृष्ण शर्मा ने पूजा संपन्न कराई। हवन और मंत्रोच्चार के बीच चेन में गन्ना डालकर चीनी मिल के पेराई सत्र की विधिवत शुरुआत की गई। इस अवसर पर चीनी मिल में बैलगाड़ी से गन्ना लेकर आए भीकनपुर शर्की निवासी बबीता पत्नी जितेंद्र और अहरौला अहमद यार खां निवासी फकीर चंद को फूल माला और शाल ओढ़ाकर विधायक व जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। इस मौके पर ची...