उन्नाव, दिसम्बर 21 -- उन्नाव। शहर के मोती नगर में हो रही भागवत कथा के अंतिम दिन कथा प्रवक्ता ने कृष्ण सुदामा की मित्रता का प्रसंग सुनाया। हवन पूजन, कन्या भोज के बाद भंडारे का आयोजन हुआ और भागवत कथा का समापन हुआ। नार्मल स्कूल मैदान में पंचम भागवत कथा के सातवें दिन कथा प्रवक्ता राम शरण शास्त्री ने बताया कि कृष्ण सुदामा की मित्रता बचपन के गुरुकुल से शुरू हुई। बाद में पत्नी के कहने पर गरीबी से जूझते सुदामा द्वारिका के राजा श्रीकृष्ण से मिलने पहुंचे। सुदामा को देखते हुए श्रीकृष्ण ने अपने अश्रुओं से उनके पैर धोए और मित्रता का उदाहरण दिया। कथा समापन के बाद हवन पूजन में मुख्य यजमान डॉ संजय मिश्रा, बबली मिश्रा सहित अन्य सहयोगियों ने यज्ञ में आहुतियां डाली और विश्व कल्याण की कामना की। इसके बाद कन्या भोज व भंडारे में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस ...