लखीमपुरखीरी, मई 26 -- गोला गोकर्णनाथ। ग्रंट नंबर 11 के गांव देवीपुर में हो रही श्रीमद् भागवत कथा का हवन पूजन और कन्या भोज के साथ समापन हो गया। यजमान आकाश मिश्र, नीतू मिश्र ने वैदिक मंत्र के साथ हवन में आहुतियां डाली। राधेश्याम मिश्र, विनोद मिश्र, आतिश मिश्र, शुभम यादव, अवधेश ,वरुण तिवारी, सक्षम तिवारी,शिवम मिश्र, गोलू, ओम मिश्र, देवम मिश्र, सत्यम गिरि, जलज गिरि, अपूर्व गिरि,अथर्व गिरि आदि सभी ग्रामवासियों ने भण्डारे का प्रसाद खाया। भंडारा देर शाम तक चलता रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...