बरेली, नवम्बर 3 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। रामगंगा के चौबारी तट पर रविवार को चौबारी मेला का विधिवत हवन-पूजन करके सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर, विधायक, डीएम, एसपी सिटी, एडीएम प्रशासन ने शुभारंभ किया। मेले में बच्चों के लिए ऊंचे-ऊंचे झूले आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। जो दूर से ही लोगों को दिखाई दे रहे हैं। फेरिस व्हील, ड्रैगन झूले, ट्रेन, नाव वाले झूलों के अलावा अन्य झूले लगाए गए हैं। इस बार भी यहां नखासा लगा होने के कारण यहां पर घोड़ों की टाप सुनाई दे रही है। मेले में अपने घोड़ों की बिक्री के लिए लोग पहुंचने लगे हैं। बता दें कि इस बार कार्तिक पूर्णिमा का मुख्य स्नान पांच नवंबर को होगा। डीएम ने कहा कि चौबारी मेला मनोरंजन के साथ स्थानीय लोगों की आमदनी का जरिया बनेगा। मेले में लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस को निर्देशित किया गया। सांसद ...