बलिया, अगस्त 1 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज इब्राहिमाबाद में शुक्रवार को पूजा-पाठ और हवन-पूजन के साथ प्रथम शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ हुआ। यजमान राजीव कुमार सिंह पप्पू ने विधि विधान से हवन कराया। इसमें शिक्षकों के साथ छात्र-छात्राएं शामिल हुए। विद्यालय के चेयरमैन पप्पू सिंह ने कहा कि हवन-पूजन के साथ संस्थान के पहले सत्र का शुभारंभ किया जा रहा है। उम्मीद जतायी कि यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। इस कॉलेज के खुल जाने से बैरिया के इस सुदूरवर्ती गांव में तकनीकी शिक्षा और विकास के नए द्वार खुले हैं। इस कॉलेज के संचालन से आसपास के लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा। संस्था के निदेशक अभिषेक सिंह ने कहा कि संस्थान को संचालित करने की जिम्मेदारी जनसेवा संस्थान को दी गई है। यह कालेज पीपीपी मॉडल पर चलाया ज...