लखीमपुरखीरी, नवम्बर 16 -- सम्पूर्णानगर, संवाददाता। सम्पूर्णानगर किसान सहकारी चीनी मिल और बेलरायां चीनी मिल के नए पेराई सत्र की शुरुआत की गई। मंत्रोच्चार, हवन पूजन और डोंगे में गन्ना डालकर पेराई शुरू की गई। चीनी मिलों के पेराई सत्र शुरुआत के मौके पर विधायक मौजूद रहे। चीनी मिलों के अधिकारी मौजूद रहे। सम्पूर्णानगर चीनी मिल के पुजारी उत्तम कुमार दीक्षित व सर्वेश कुमार ने विधि विधान से हवन पूजन कराया। चीनी मिल के जीएम रमेश कुमार व उप सभापति इंद्रदीप सिंह बटन ने हवन में आहुतियां डालीं। विधायक रोमी साहनी व चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक तौल कांटे पर पहुंचे और फीता काटकर पहली बैलगाड़ी के बैलों की पूजा करते हुए बैलगाड़ी लाने वाले खजुरिया निवासी बलराम को साल, बैलों के लिए गुड़ व चना देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य गन्ना अधिकारी उदभान के अलावा दिलावरज...