श्रावस्ती, जुलाई 10 -- श्रावस्ती,संवाददाता। भिनगा के करीब बहने वाली बूढ़ी राप्ती का अब पुनरुद्धार होगा। गुरुवार को अधिकारियों से फावड़ा चला कर पुनरुद्धार कार्य का शुभारंभ किया। करीब 17 किलोमीटर तक बूढ़ी राप्ती सिल्ट से पटी होने के कारण पानी का बहाव नहीं होता है। विकास खण्ड हरिहरपुररानी के ग्राम हरिहरपुररानी के समीप बूढ़ी राप्ती नदी के पुनरुद्धार का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद ने नदी के तट पर पूजा-अर्चना कर तथा फावड़ा चलाकर किया। मनरेगा योजना एवं जनसहयोग से बूढ़ी राप्ती नदी के पुनरुद्धार का कार्य वृहद् स्तर पर कराया जायेगा। डीएम ने बताया कि बूढ़ी राप्ती नदी की कुल लम्बाई 67.03 किमी है। जिसमें कैचमेंट एरिया 18356.64 हेक्टेयर है। बूढ़ी राप्ती नदी 16.91 किमी लम्बाई में...