फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 16 -- कायमगंज, संवाददाता सहकारी चीनी मिल में नए पेराई सत्र की शुरुआत शनिवार को परंपरागत हवन-पूजन के साथ हुई। डीएम आशुतोष द्विवेदी, एडीएम न्यायिक दिनेश कुमार, मिल समिति के उपाध्यक्ष जय गंगवार और जीएम शादाब असलम सहित अधिकारियों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच आहुतियां देकर यज्ञ संपन्न कराया। हवन के बाद डीएम ने मिल गेट पर फीता काटकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया। इस दौरान फतेहपुर निवासी गन्ना किसान सुखराम पहली गन्ना भरी बैलगाड़ी लेकर पहुंचे। डीएम ने उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया और बैलों को चना-गुड़ खिलाया। बैलगाड़ी की विधिवत तौल कराई गई। दूसरे गेट पर ममापुर निवासी आज्ञाराम गंगवार पहला ट्रैक्टर लेकर पहुंचे। उन्हें शाल उड़ाकर और स्टील की बाल्टी भेंटकर सम्मानित किया गया। ट्रैक्टर की तौल के बाद डीएम ने चेन कटर का बटन दबाक...