बरेली, सितम्बर 23 -- बरेली। हवन-पूजन के साथ सोमवार को अग्रवाल सेवा समिति की तरफ से तीन दिवसीय श्री 1008 महाराजा अग्रसेन जयंती उत्सव आरंभ हुआ। पहले दिन रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम का खास आकर्षण रही। समिति के संरक्षक एवं कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजन किया। मुख्य अतिथि के साथ 11 यजमान कोरल मोटर्स के अजय, अनिल अग्रवाल, रवि प्रकाश अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, विकास कुमार अग्रवाल, राजेश कुमार, गौरव गर्ग और संतोष अग्रवाल हवन में आहुतियां दीं। पूजन-हवन के बाद रंगोली प्रतियोगिता में स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक रंगोली बनाई। इसमें बरेली कॉलेज, शांति अग्रवाल, सरस्वती विद्या मंदिर और राधा माधव पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सभी प...