गढ़वा, अप्रैल 15 -- केतार, प्रतिनिधि। मुकुंदपुर गांव के नारायण वन स्थित सूर्य मंदिर परिसर में चल रहे श्री सूर्य सहस्रार्चन यज्ञ व संगीतमय श्री रामकथा ज्ञान महायज्ञ सोमवार को रुद्राभिषेक और हवन पूजन के साथ ही संपन्न हो गया। अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं ने यज्ञस्थल पर पहुंच कर भगवान भास्कर की विधिवत पूजा अर्चना कर यज्ञ मंडप की परिक्रमा करते हुए हवन कुंड में आहुति देते हुए घर परिवार में सदैव मंगल रहने की कामना की। यज्ञाचार्य सौरभ भारद्वाज जी महाराज और उनके साथ पधारे पंडितों पंडित धीरजानंद शास्त्री, पंडित विनय चतुर्वेदी, राजन तिवारी, शुभम तिवारी के द्वारा भगवान भोलेनाथ का षोडशोपचार विधि से रूद्राभिषेक किया गया। रुद्राभिषेक और हवन पूजन के बाद भंडारा का आयोजन हुआ। मुखिया मूंगा साह ने भंडारा में सहयोग किया। यज्ञ समापन के बाद रात में रामकथा का आयोज...