काशीपुर, सितम्बर 17 -- काशीपुर, संवाददाता। सृष्टि के पहले शिल्पकार एवं वास्तुकार माने जाने वाले भगवान विश्वकर्मा की जयंती बुधवार को हवन-पूजन व विधिविधान के साथ श्रद्धा एवं उत्साह से मनाई गई। यहां विभिन्न शिक्षण संस्थानों व फैक्ट्रियों में मशीनों और उपकरणों की विशेष पूजा-अर्चना की गई। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज में सर्वप्रथम भगवान विश्वकर्मा का पूजन कर यज्ञ आयोजित हुआ। इसमें भगवान विश्वकर्मा और अग्निदेव से संस्थान के विकास, विस्तार तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। यहां निदेशक केवल कुमार पंडित गोविंद बल्लभ पंत शिक्षा समिति के प्रबंधक डॉ. एसके शर्मा, प्राचार्य डॉ. निमिषा अग्रवाल, उपनिदेशक डॉ. सचिन गुप्ता, पवन कुमार बख्शी, रजिस्ट्रार लॉ डॉ. सुधीर कुमार दुबे, रजिस्ट्रार विश...