पीलीभीत, दिसम्बर 25 -- पीलीभीत। श्री संकट मोचन बाला जी महाराज के 37वें वार्षिक उत्सव में हनुमंत रौद्र यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ वेदी पर जोड़े से बैठै यजमानों को महंत अमोल वशिष्ठ ने आहुतियों डलवाई। इस दौरान झांकियों का मनमोहक रूप सभी को भाया। आयोजन में उप महंत सागर वशिष्ठ, श्रवण तिवारी ने भजनों की प्रस्तुति देकर सभी को निहाल कर दिया। इससे पूर्व बालाजी दरवार के 37वें वार्षिकोत्सव में बालाजी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। मंहत अमोल वशिष्ठ की अगुवाई में कुमार तनय धर्म शाला से अग्रवाल सभा रंगीलाल चौराहे से स्टेशन रोड चावला तिराहा होली चौराहे से लोहा मंडी बरेली दरबाजा से जे पी रोड चौक बाजार इमली चौराहे से साहूकारा होते हुए मंदिर कुमार तनय धर्म शाला पर सम्पन्न हुआ। शोभायात्रा में गणेश जी राम दरबार हनुमान जी के सुंदर स्वरूपों के अन्त में बालाजी...