हरदोई, अक्टूबर 30 -- हरदोई। श्री गोपाल गोशाला, सैयापुरवा में धूमधाम से 128वीं गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया। श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में सैकड़ों श्रद्धालु एवं गणमान्य नागरिकों ने भाग लेकर गौमाता की सेवा और पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच यज्ञ-हवन से हुआ। इसके बाद गोपूजन एवं आरती का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने फूल, वस्त्र और गुड़-चारा अर्पित कर गायों की पूजा की। गोशाला समिति के अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने बताया, गोमाता न केवल भारतीय संस्कृति का आधार हैं, बल्कि पर्यावरण संतुलन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ भी हैं। उन्होंने उपस्थित जनों से प्रतिदिन गौसेवा करने और गौवंश की सुरक्षा का संकल्प लेने का आह्वान किया। गोपाष्टमी महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या...