लखीमपुरखीरी, जुलाई 1 -- आरडीसीके पब्लिक स्कूल श्रीश्यामनगर वीरमपुर में सामूहिक सुन्दर कांड पाठ व हवनपूजन का आयोजन कर नवीन सत्र का शुभारंभ किया गया। प्रबंधक राधेश्याम वर्मा, जय सिंह, प्रधानाचार्य आरसी शर्मा ने सुन्दर कांड पाठ व हवन पूजन अर्चन कार्यक्रम का आयोजन किया। आचार्य शिवकुमार अवस्थी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन अर्चन कर सामूहिक सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ किया। पाठ पूरा होने पर हवन में पूर्णाहुति दिलाई। स्कूल में नवीन सत्र में आए हुए अभिवावकों व बच्चों को प्रधानाचार्य व अध्यापकों ने तिलक लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूल स्टाप समेत क्षेत्र के सैकड़ों अभिवावक व छात्र छात्राओं को प्रसाद भी वितरित किए गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...