लातेहार, मई 10 -- चंदवा प्रतिनिधि। हरैया में नवनिर्मित श्री श्री 108 श्री ठाकुरबाड़ी मंदिर में देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा शुक्रवार को हवन के साथ संपन्न हुई। प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात् भंडारा का आयोजन भी किया गया। बनारस से आए आचार्य पंडित गोपाल शास्त्री, पं. वैभव सारस्वत, .पं. शिवन गौड़, पं. प्रमोद गरोनकर, पं. मोहित शर्मा व पं. राघव शर्मा के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बतौर यजमान डॉ मनीष कुमार व डॉ प्रिया कुमारी के साथ अन्य पूजा-अर्चना व प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लिया। मंदिर निर्माणकर्ता संतोष सिंह, प्रतिमा देवी, मृत्युंजय सिंह, के साथ प्रदीप सिंह, पं. अमरेश दुबे, प्रमोद जायसवाल, बिहारी सिंह, सुबोध जायसवाल, अजय जायसवाल, दीपक भगत, नरेश अग्रवाल, प्रमोद गिरी, कैलाश जायसवाल, रमेश जायसवाल, शंकर साहू, जितेंद्र कुमार, राहुल कुमार, शशिकांत गिनोडि...