दुमका, जून 14 -- सरैयाहाट। सरैयाहाट बाजार स्थित ठाकुरवाड़ी मंदिर प्रांगण में 5 से 13 जून तक चल रहे 9 दिवसीय रामकथा नवाह परायण महायज्ञ शुक्रवार को यज्ञ हवन व संध्या राम कथा में रावण बध व राम सीता का अयोध्या वापसी प्रसंग के साथ ही कथा सम्पन्न कराया गया। सुबह पंडित रवि रंजन शास्त्री उर्फ रवि बाबा सहित 7 पंडितों के द्वारा रामचरितमानस नवाह परायण महायज्ञ के अन्तिम दिन यज्ञ हवन में वैदिक मंत्रोच्चार करते हुए आहुति दी गई। इस हवन कार्यक्रम में 11 जोड़ा पति-पत्नी ने भाग लिया। वहीं रात्रि अयोध्या से आए कथा वाचक रविशंकर ठाकुर ने राम कथा का अन्तिम प्रसंग रावण बध व राम सीता का अयोध्या वापसी का विस्तार पूर्वक वर्णन किया। जिससे श्रद्धालू आनंदित हो उठे। कथा वाचक रविशंकर ठाकुर ने कहा कि राम कथा को सुनने मात्र से आपके जीवन में बदलाव नहीं आने वाला है। राम कथ...