सिमडेगा, मई 3 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल में गुरूवार से सत्र 2025- 26 के 11वीं आर्ट्स, साइंस, और कॉमर्स की कक्षाएं शुरू की गई । नए सत्र के कक्षाओं का शुभारंभ हवन के साथ किया गया। 11वीं के सभी छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य सुजय कुमार मिश्रा के साथ हवन कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक भी उपस्थित थे। हवन कार्यक्रम के बाद प्राचार्य एवं शिक्षकों के साथ छात्र-छात्राओं का परिचय हुआ। छात्रों से पूर्व का अनुभव जाना गया और नए विद्यालय के परिवेश में ढलने के लिए प्रेरित किया गया। प्राचार्य सुजय कुमार मिश्रा ने सभी छात्रों को शुभकामना देते हुए किसी भी समस्या पर तुंरत संपर्क करने की बात कही। उन्होने कहा कि विद्यालय परिवार छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...