गोरखपुर, अक्टूबर 2 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि पर बुधवार को शहर पूरी तरह भक्ति, आस्था और रंगों में डूबा नजर आया। सुबह से ही मंदिरों और पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। घर, मंदिर व पांडाल सभी स्थानों पर देवी दुर्गा की विधिवत पूजा कर कन्या पूजन, हवन और भंडारे आयोजित किए गए। इस दौरान जहां एक ओर 'जय माता दी के उच्चघोष शहर का वातावरण गुंजायमान रहा वहीं, दूसरी ओर हवन में डाली गई आहुतियों से पूरे दिन गोरक्षनगरी महकती रही। पंडालों की थीम और सजावट बनी आकर्षण का केंद्र शहर के प्रमुख पंडालों में सजावट और भव्यता का अद्भुत मेल देखने को मिला। शाम को पंडालों की झिलमिलाती रोशनी में पूरी गोरक्षनगरी डूब गई। हर पंडाल ने अपनी अनूठी थीम और कलात्मकता से श्रद्धालुओं को आकर्षित करता रहा। रेलवे स्टेशन पर लगने वाले पांडाल...