रांची, जून 3 -- रातू, प्रतिनिधि। आनंदमयीनगर स्थित पंचमुखी हनुमान सह अष्टभुजी मां दुर्गा मंदिर के दो दिनी वाषिर्कोत्सव हवन और महाभंडारा के साथ सोमवार को संपन्न हो गया। इससे पूर्व वार्षिकोत्सव को लेकर पूरे मंदिर परिसर में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई थी। वहीं पंचमुखी हनुमान, अष्टभुजी मां दुर्गा, भगवान शिव और भगवान गणेश की विशेष पूजा की गई। दिन के दो बजे के बाद कलश यात्रा में शामिल महिलाओं से हवन और पूर्णाहुति कार्यक्रम संपन्न कराया गया। इसके बाद सभी महिलाओं के बीच महाभंडारा का प्रसाद बांटा गया। वार्षिकोत्सव को संपन्न कराने में मंदिर समिति की मालती सिंह, ममता चौहान, ओमप्रकाश सिंह, रमेश सिंह, संजय भारद्वाज, दीपक तिवारी, मनीष भारद्वाज, छोटू मिश्र, गुड्डू, सूरज साहू, अभय तिवारी, दिलीप कुमार, राजेन्द्र सिंह सहित मंदिर समिति के लोगों की सराहनीय भूम...