नैनीताल, अगस्त 30 -- भवाली। भीमताल रोड स्थित आदि शक्ति नव दुर्गा मंदिर में शनिवार को भंडारे का आयोजन किया गया। इसी के साथ 11 दिवसीय शिव महापुराण का पारायण हो गया। व्यास तारा दत्त जोशी ने अंतिम दिन कथा सुनाकर सबको भक्ति मार्ग में आगे बढ़ने को प्रेरित किया। हवन पूजन के बाद भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। महाराज दयानंद सरस्वती ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री श्री 1008 ब्रह्मानंद की पुण्यतिथि में विधि विधान से पूजा अर्चना की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...